आगरालीक्स.. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी। प्रत्याशियों के पर्चा भरने की शुभ तारीखें। आगरा में यह तिथियां शुभ…
पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा। जानिये चुनाव के सातों चरणों में उम्मीदवारों के लिए कौन सी तिथियां शुभ होंगी श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान एवं गुरु रत्न भण्डार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक
नामांकन की शुभ तिथियां
मार्च-
प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 20, 21, 22 और 30 मार्च शुभ तारीख मानी जाएंगी।
अप्रैल-
अप्रैल माह में 5, 11, 13 ,15, 16, 19, 20 ,21, 22 और 31 अप्रैल नामांकन हेतु शुभ तारीख हैं।
मई
मई माह में 2, 3, 4,5, 10, 13, 14, 19, 20 तारीख अत्यंत शुभ तारीखें प्रत्याशियों के नामांकन के लिए।
13 अप्रैल से 10 मई तक सूर्य व गुरु का अद् भुत संयोग
पंडित हृदय रंजन शर्मा बताते हैं कि वर्तमान गोचर में 13 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक उच्च के सूर्य और गुरु का अद्भुत संयोग मेष राशि में रहेगा जो नामांकन करने हेतु अत्यंत शुभ समय माना जाएगा जिसमें मेष वृष, कर्क ,सिंह और कुंभ राशि वाले व्यक्तियो केलिए यह समय अच्छा रहेगावर्तमान गोचर में 24 अप्रैल तक दैत्य गुरु शुक्र उच्च राशि के रहेंगे जो वृष , तुला ,मीन राशि वाले लोगों के लिए नामांकन हेतु अच्छा समय रहेगा
चुनाव नतीजे आने तक न्याय के देवता कुंभ राशि में
वर्तमान गोचर के हिसाब से पूरे लोकसभा चुनाव होने तक और नतीजा आने तक न्याय के देवता शनिदेव कुंभ राशि में ही रहेंगे जो मकर कुंभ और मीन राशि के व्यक्तियों के लिए नामांकन हेतु अच्छा समय रहेगा