वाका मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में ओपनर रोहित की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 309 रन बनाए। रोहित (नाबाद 171, 163 गेंद) ने बेहद गजब की पारी खेली और यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी बल्लेबाज का शानदार प्रदर्शन भी है। उन्होंने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 13 चौके और 7 छक्के भी जड़े।
साथ ही उन्होंने विराट कोहली (91) के साथ दूसरे विकेट के लिए 207 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की लाजवाब पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में सबसे बड़ा स्कोर भी कर डाला।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजों जोएल पेरिस और स्कॉट बोलैंड भी आज से अपना करियर शुरू करेंगे। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज है।
Leave a comment