Australia won by nine wickets in the final of the Test Championship, the road is now a bit difficult for India
इंदौरलीक्स… आस्ट्रेलिया आज भारत को नौ विकेट से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में। भारत अंतिम टेस्ट मैच जीता तो पहुंचेगा फाइनल में। नैथन लायन प्लेयर ऑफ द मैच।
मात्र 76 रन बनाने का मिला था लक्ष्य

गावस्कर-बार्डर ट्राफी का तीसरा टेस्ट मैच आज आस्ट्रेलिया के नाम रहा। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रन का लक्ष्य मिला था।
अश्विन ने जगाई थी दूसरी गेंद उम्मीद
आस्ट्रेलिया ने आज मैच शुरू होते ही अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर मैच में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई थी लेकिन
ट्रेवस और लाबुशाने संभलकर खेले
आस्ट्रेलिया के ट्रेवस हेड और लाबुशाने संभलकर खेलते हुए भारत को पहले ही घंटे में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत को चौथा टेस्ट मैच जीतना ही होगा
इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत को इस चैंपनियनशिप में पहुंचना है तो उसे हर हाल में अगले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को हरना होगा। इसके बाद ही दोनों के बीच टेस्ट चैंपियन बनने को मुकाबला होगा।