Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
‘Avatar: The Way of Water’ craze in Agra, know show timings in Agra…#agranews
आगरालीक्स…अकल्पनीय दुनिया को दिखाएगी Avatar: The Way of Water. जबर्दस्त क्रेज.. आगरा के मल्टीप्लैक्स और थियेटरों में ये है शो टाइमिंग
हॉलीवुड मूवी Avatar: The Way of Water शुक्रवार को देशभर में रिलीज हो रही है. इसकी ओपनिंग ने रिकॉर्ड पहले से ही तोड़ दिया है. यूथ में इस फिल्म को लेकर खास क्रेज देखने को मिल रहा है. निर्देशक जेम्स कैमरून की नई फिल्म Avatar: The Way of Water को सिनेमाघरों में रिलीज होने का कुछ ही घंटे का समय बचा है. यह फिल्म 13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म अवतार का सीक्वल है. अकल्पनीय दुनिया को दिखाती यह फिल्भ्म अभी से दर्शकों को अपना दिवाना बना चुकी है.
आगरा में यहां लग रही मूवी
सर्व मल्टीप्लैक्स
विमल सिनेप्लैक्स
गोल्ड सिनेमा
श्री टॉकीज
संजय टॉकीज
मेहर टॉकीज
ये है शो टाइमिंग
आगरा के श्री टॉकीज में इस मूवी के पांच शो चलेंगे. पहला शो सुबह आठ बजे, दूसरा 11 बजकर 30 मिनट पर, तीसरा दोपहर तीन बजे, चौथा शाम को छह बजकर 30 मिनट पर और पांचवां शो दस बजे शुरू होगा.
संजय टॉकीज में इसके चार शो हैं जिसमें पहला शो सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा, दूसरा शो 2 बजकर 45 मिनट पर, तीसरा शाम 6 बजकर 15 मिनट पर और चौथा शो रात 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
मेहर टॉकीज में भी इसके पांच शो चलेंगे. पहला शो 8 बजे शुरू हो जाएगा जबकि दूसरा 11 बजकर 10 मिनट पर, तीसरा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर, चौथा शाम 6 बजे और पांचवां शो रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
मल्टीस्क्रीन सर्व मल्टीप्लैक्स में इस मूवी के 15 शो चलेंगे. यहां थ्रीडी में यह मूवी देख सकेंगे. गोल्ड सिनेमा में इसके 10 शो चलेंगे. यहां भी थ्रीडी में मूवी देख सकते हैं.