रविवार सुबह थाना खंदौली के गांव हसनुपरा निवासी बीए का छात्र सतीश उर्फ कल्लू मॉर्निंग वॉक के लिए गांव की सड़क पर निकला था। सतीश ने बताया कि उसके पास एक सफेद रंग की फोरच्यूनर गाड़ी आकर रुकी। उसने सोचा कि शायद गाड़ी सवार रास्ता भटक गए हैं, इसलिए उसके पास आकर रुके हैं। कल्लू जब तक कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाश उस पर झपट पड़े। उसे गाड़ी में डाल लिया और वहां से गाड़ी को भगा लिया। वहां सड़क पर वॉक करने आए एक अन्य युवक ने इस घटना को देखा, तो उसने गांव जाकर इसकी जानकारी दी। अपहरण की सूचना से गांव वालों में खलबली मच गई। घटना की जानकारी तुरंत ही 100 नंबर पर पुलिस को दी गई।
उधर, बदमाशों ने चलती गाड़ी में कल्लू को बांधने का प्रयास किया, लेकिन वह बदमाशों से संघर्ष करने में जुट गया। उसको बांधने में नाकाम होने पर बदमाशों ने उसके हाथ पकड़ लिए और उसको कसकर दबोचे रखा। इसके बाद गाड़ी को खंदौली से खेरिया मोड़ की ओर लाया गया। शायद वे धनौली रोड की तरफ होकर उसे राजस्थान ले जाना चाहते थे।
बदमाशों की गाड़ी धनौली रोड जाने के लिए जैसे ही खेरिया मोड़ पर पहुंची, तो भीड़भाड़ वाली जगह देख कल्लू का साहस बढ़ गया। उसने बदमाशों से एक बार फिर जोर आजमाइश शुरू कर दी। इस बार बदमाशों की पकड़ कमजोर हुई, तो वह उनके चंगुल से छूटा और चलती गाड़ी से कूद गया। उधर 100 नंबर पर अपहरण की सूचना के पुलिस खेरिया मोड पर सक्रिय थी, उसने कल्लू को देखा, तो उसके पास आ गई। पुलिस को देख फोरच्यूनर सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
Leave a comment