मूल रूप से दिल्ली निवासी रूपेन्द्र दत्ता परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वहां उनका होटल है। दिसम्बर में वे दिल्ली परिवार के साथ आए हुए थे। रविवार को पूरा परिवार क्वालिस गाड़ी से दिल्ली से आगरा ताजमहल देखने के लिए आ रहा था। दोपहर तीन बजे मथुरा के थाना सुरीर में यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज गति से चल रही क्वालिस गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटे खाती हुई डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कार में परिवार के मुखिया रूपेन्द्र दत्ता सहित उनके ससुर एनके पाल, 18 वर्षीय बेटा दिग्विजय, पत्नी अनामिका, दो पुत्रियां बिपासा और निकिता, साली सोनिया और कार चालक कल्लू पासवान था। हादसे में दिग्विजय, अनामिका, बिपासा, निकिता और सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रूपेन्द्र दत्ता, एनके पाल, कार चालक कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment