आगरालीक्स…..दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस की जनरल बाॅगी में महोबा निवासी रामा अपनी पत्नी सोनम के साथ मंगलवार को सफर कर रहे थे। ट्रेन के दिल्ली से रवाना होते ही सोनम के प्रसव पीडा होने लगी। कोसी कला, मथुरा के पास प्रसव पीडा बढने पर उन्होंने टीटी से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। मथुरा स्टेशन पर सोनम ने बेटे को जन्म दिया, इसी बीच किसी यात्री ने रेलवे के हेल्प लाइन नंबर 1512 पर फोन कर दिया, हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से एसपी जीआरपी गोपेश खन्ना को सूचना मिली। उन्होंने मथुरा में महिला जीआरपी स्टाफ को महाकौशल की जनरल बाॅगी में भेजा। उन्होंने कंबल और गददा दे दिया। यहां भी प्रसूता और नवजात का चेकअप करने के लिए चिकित्सक नहीं आए। मगर ट्रेन के आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचते ही नवजात शिशु को नए कपडे पहचान गए. एसपी रेलवे गोपेश खन्ना ने नवजात का नाम गतिमान रख दिया। दरअसल, दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का नाम भी गतिमान है। अभी तक ट्रेन का परिचालन शुरु नहीं हो सका है।
Leave a comment