Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Bad condition of streets and roads in Agra, How will Agra become smart like this? …#agranews
आगरालीक्स….आगरा ऐसे कैसे बनेगा स्मार्ट? गलियां हों, कॉलोनियां हो या फिर मेन रोड. किसी न किसी काम से इन्हें खोद तो दिया जाता है लेकिन फिर उसे बदहाल ही छोड़ दिया जाता है…फोटोज देखें
आगरा में एक और जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर को मेट्रो सिटी का भी रूप दिया जा रहा है. ये प्रोजेक्ट तो लंबे समय से चल रहे हैं लेकिन अगर आगरा की गलियां, कॉलोनियां या फिर मेन रोड ही बदहाल स्थिति में रहें तो कैसे हमारा शहर स्मार्ट बन सकता है.
आगरा में सड़कों का बुरा हाल है. शहर के मुख्य मार्ग हों या फिर कॉलोनी और मोहल्लों के रोड. कहीं सड़कें खराब पड़ी हुई हैं तो कहीं बरसात का पानी कई दिनों तक भरा रहता है. बरसात में तो और भी बुरी कंडीशन हो जाती है. शहर के लगभग हर क्षेत्र में आपको ऐसी गलियां या छोटे रास्ते देखने को मिल जाएंगे जो कि उबड़खाबड़ स्थिति में हैं. खरंजों की ईटें निकली हुई पड़ी हैं. इन गलियों की बुरी स्थिति का कारण खोदाई है. कभी बिजली के नाम पर तो कभी पानी पाइपलाइन डालने के नाम तो कभी गैस के नाम पर इन गलियों में खोदाई तो कर दी जाती हैं लेकिन इसके बाद संबंधित टीम द्वारा गड्ढे को मिट्टी से भरकर छोड़ दिया जाता है. नतीजा ये होता है किसी ने अपने घर के आगे खरंजे को ऊंचा कर लिया है तो कहीं खरंजा धंसा हुआ है.
बोदला से मारूति एस्टेट रोड तो शहर का मुख्य रोड है लेकिन यहां भी पिछले दो महीने से सड़क खरार्ब िस्थति में पड़ी हुई है. यहां दो महीने पहले सड़क को एक काम के लिए खोदा गया था लेकिन फिर मिट्टी को डालकर सड़क को पाट तो दिया गया लेकिन बारिश के बाद मिट्टी और धंस गई. गड्ढे अलग हैं. लोगों ने इसको लेकर शिकायत भी की है लेकिन कोई हल नहीं होता.