Agra news: Tablets distributed to students in Sharda University, Agra…#agranews
BAMS student found dead in room in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में मेडिकल छात्र का शव कमरे में मिला है, पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
मैनपुरी के थाना करहल स्थित गांव सुकरुल्लापुर निवासी प्रभात (25) पुत्र विशंभर सिंह तीन साल न्यू कौशलपुर में महेश चंद्र के मकान की दूसरी मंजिल पर किराये पर कमरा लेकर रहा रहा था। उसने एक महीने पहले सिकंदरा के एक कॉलेज में बीएएमएस में प्रवेश लिया था।
प्रभात भगवान टाकीज स्थित अस्पताल में नौकरी भी कर रहा था। सोमवार सुबह 5:30 बजे प्रभात नाइट ड्यूटी करके कमरे पर आया था। सुबह तकरीबन नौ बजे मकान मालिक घर की छत पर आए तो कमरे में प्रभात का शव पंखे पर चादर से बनाए फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
कमरे का दरवाजा भी खुला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दयालबाग चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।