Bantenge to Katenge, Why CM Yogi Says in Agra during inauguration of Rashraveer Durga Rathore statue in Agra #agra
आगरालीक्स… ( CM Yogi Visit Agra) आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों हम बंटेंगे तो कटेंगे, हम सब एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। ( Bantenge to Katenge, Why CM Yogi Says in Agra during inauguration of Rashraveer Durga Rathore statue in Agra)
आगरा में मेंजन्माष्टमी पर पुरानी मंडी स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 15 फीट की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण, मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा राष्ट्र से बढ़ कर कुछ नहीं, सभी एक रहें, नेक रहें, हम बंटेंगे तो कटेंगे, मा. मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में बांग्लादेश की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि वो गलतियां यहां न हों, हम सब एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।
सीएम योगी ने संबोधन राधे-राधे, वृन्दावन बिहारी लाल की जय, कृष्ण कन्हैया की जय, गिर्राज भगवान की जय, भारत माता, वंदेमातरम और राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की जय के साथ किया, उपस्थित जनता ने करतल ध्वनि से मा. मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा का अनावरण ऐसे समय हो रहा है जब देश में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी मनाई जा रही है उसके कार्यक्रम हो रहे हैं,09 अगस्त 1925 को रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि जैसे क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन कर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी ट्रेन एक्शन में क्रांतिकारियों को 46 सौ रूपये प्राप्त हुए लेकिन ब्रिटिश सरकार ने 10 लाख रुपए सजा दिलवाने में खर्च किए लेकिन आजादी की लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी क्रांतिकारियों ने विदेशी हुकूमत की चूल्हें हिला दी, कहा कि दुष्ट औरंगजेब को आगरा की धरती पर ही हिन्दू पदपातशाही के संरक्षक वीर शिवाजी ने चुनौती दी और औरंगजेब से कहा कि तुम चूहे की तरह तड़पते रह जाओगे, तुम्हें हमारी मातृभूमि पर कब्जे का मौका नहीं देंगे,
उधर राजस्थान, जोधपुर में राजा जसवंत सिंह मोर्चा संभाले हुए थे लेकिन औरंगजेब ने छल से उन्हें अफगानिस्तान भेज कर धोखे से मरवा दिया तब राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर ने राजा जसवंत सिंह के बेटे अजीत सिंह का धूमधाम से राज्याभिषेक कर संघर्ष किया और अपनी मातृभूमि को आक्रमणकारी से मुक्त करने का संघर्ष किया, मा. मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की लड़ाई अपने स्वामी के लिए नहीं, स्वदेश, स्वराष्ट्र और मातृभूमि के लिए थी, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी के जीवन और त्याग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस देश में दुर्गादास राठौर जी जैसे राष्ट्रवीर पैदा होते हैं, आक्रांता कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें
अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का उदाहरण देते हुए बताया कि जब उन्हें गोरखपुर जेल में फांसी दी जा रही थी तब उनकी अंतिम इच्छा पूछे जाने पर कहा था कि मेरी यही अंतिम इच्छा है कि बार बार मेरा जन्म इसी भारत में हो, और में देश, समाज की सुरक्षा उनके कल्याण में काम आता रहूं, ने कहा कि यही भाव हो कि ‘ तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें ‘ कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प लिया है, आप सभी मिलकर कार्य करें, आगरा ब्रजभूमि का स्थल है यहां कण कण में रज रज में राधा-कृष्ण रचते बसते हैं, यहां कला है, विश्वास है, आस्था है समर्पण है इस सभी को राष्ट्र के प्रति निष्ठा तथा समर्पण से जोड़ कर कार्य करें, उन्होंने कहा कि गुलामी के चिह्न समाप्त करेंगे, समाज में विद्वेष फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर उस काल की सबसे बड़ी ताकत से टकराए, जबकि बहुत से लोगों ने जमीदारी तथा निजी हितों के लिए मुगलों के आगे समर्पण किया, उनका नाम इतिहास में गुम है लेकिन दुर्गादास राठौर जी राजस्थान,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि सभी जगह अवतारी पुरुष के रूप में पूजे जाते हैं , मैं उनके प्रति यही श्रद्धा समर्पण का भाव लेकर आया हूं, मुख्यमंत्री ने बताया कि मैं 13 अगस्त को प्रतिमा अनावरण हेतु आ रहा था लेकिन घर घर तिरंगा कार्यक्रम के कारण नहीं आ सका लेकिन मेरे अंदर भाव था कि जाऊंगा तो जरूर जाऊंगा और आज कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र दिन ये मौका मिला है, पिछले 10 वर्ष से राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी, मुझे राष्ट्रवीर की कृपा मिल गई, कृष्ण कन्हैया के जन्म के पवित्र दिन लोकार्पण कर रहे हैं।