Mathura Janmsthan Janmashtami Live 2024 Video : CM Yogi Worship in Garbhgrah#mathura
मथुरालीक्स…. यह वही स्थान है जहां 5251 वर्ष पूर्व भगवान श्री विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण माता देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में अवतरित हुए। गर्भगृह में लीलाधर श्रीकृष्ण के दर्शन, वीडियो। ( Mathura Janmsthan Janmashtami Live 2024 Video : CM Yogi Worship in Garbhgrah#mathura )
जन्माष्टमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे, यहां उन्होंने गर्भगृह में प्रभु श्रीकृष्ण के दर्शन किए और पूजन किया, वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन कराया गया। इसके बाद योग माया मंदिर और भागवत भवन में राधाकृष्ण के दर्शन किए।
5251 वर्ष पूर्व अवतरित हुए लीलाधर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्मस्थान में पूजा और दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया। कहा कि यह वही स्थान हैं जहां 5251 वर्ष पूर्व भगवान श्री विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण माता देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में अवतरित हुए। सत्य, धर्म और न्याय की स्थापना के लिए कार्य किए, उन्होंने देश वासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा से सुख और समृद्धि रहे।