Barriers at Raja ki Mandi Chauraha, traders upset due to road closure…#agranews
आगरालीक्स…(8 October 2021 Agra News) आगरा का राजा की मंडी चौराहा अब चौराहा जैसा नहीं रहा है. यहां बीच में बैरियर लगा दिए हैं. व्यापारियों ने दी चेतावनी और जानें कितनी हो रही सभी को परेशानी
बैरियर से रास्ता किया बंद
आगरा का राजा की मंडी चौराहा अब चौराहा जैसी स्थिति में नहीं है. इससे आप भले ही चौंक सकते हैं लेकिन इस चौराहें की स्थिति इस समय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. दरअसल यातायात पुलिस ने चौराहे के बीच में बैरियर लगा दिए हैं जिससे नूरी दरवाजा से राजा की मंडी बाजार जाने वाले और राजा की मंडी से नूरी दरवाजा जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. इसके कारण यहां आने—जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि सेंट जॉन्स चौराहा से आकर लोग राजा की मंडी बाजार में नहीं जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें एसएन इमरजेंसी चौराहे से यू टर्न लेकर जाना पड़ रहा है तो वहीं राजा की मंडी से नूरी दरवाजा जाने वाले लोगों को सेंट जॉन्स चौराहे से यू टर्न लेकर जाना पड़ रहा है.
व्यापारियों ने दी चेतावनी
इस संबंध में राजा मंडी बाजार के लाभचंद मार्केट व्यापार मंडल ने एक शिकायती पत्र आगरा व्यापार मंडल को लिखा है. व्यापारियों का कहना है कि चौराहे से बैरियर हटाने के लिए एसएसपी और आईजी आगरा के समक्ष व्यापारियों ने इस समस्या को उठाया था. यही नहीं इसको लेकर लिखित शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक चौराहे से बैरियर नहीं हटाए गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि बैरियर लगने के कारण राजामंडी बाजार, नूरी दरवाजा पेठा बाजार एवं एमजी रोड बाजार के व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों में इसको लेकर आक्रोश है. लाभचंद मार्केट व्यापार मंडी के अध्यक्ष अशोक जसवानी और महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन बैरियरों को नहीं हटाया गया तो व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके चौराहे पर बैठकर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
आगरा व्यापार मंडल ने किया अनुरोध
इस संबंध में आगरा व्यापार मंडल ने पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारियों से अनुरोध किया है और कहा है कि व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैरीयर को हटाने के लिए प्रयास किया जाये वरना दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और असुविधा भी होगी. आगरा व्यापार मंडल से टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री कन्हैयालाल राठौड़, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल रहे.