आगरालीक्स….. आगरा में आज 29 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 13 हजार से अभ्यर्थी होंगे शामिल।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 आगरा के जिला समन्वयक (नोडल) प्रो. अनुराग शुक्ला का कहना है कि गुरुवान यानी 15 जून को 29 परीक्षा केन्द्रों पर 13830 अभ्यर्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमे प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को प्रत्येक स्थिति में प्रातः 8.45 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटो युक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा।