Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said – I am ready to resign. Waited for two hours but the protesting doctors were not ready to talk…#trendingnews
आगरालीक्स….बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं—मैं इस्तीफा देने को तैयार. दो घंटे इंतजार किया लेकिन प्रदर्शनकारी डॉक्टर बातचीत को नहीं हुए तैयार…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज शाम कहा कि आज मैंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का दो घंटे इंतजार किया लेकिन वे बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए. मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्हें लगा था कि आज डॉक्टरों और सरकार के बीच बैठक होगी और आंदोलन का हल निकलेगा. ममता ने इसके बाद कहा कि वह पश्चिम बंगालि के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. मुझे पद की चिंता नहीं है. मुझे न्याय चाहिए, मुझे केवल न्याय मिलने की चिंता है. उन्होंने कहा कि मैं भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप मर्डर केस में न्याय चाहती हूं. जूनियर डॉक्टर्स के काम रोक देने के चलते 27 लोगों की जान गई है. 7 लाख मरीजों की हालत खराब है. इसके बावजूद मैं डॉक्टरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लूंगी, बड़े होने के नाते मैंने उन्हें माफ किया.
मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट चाहते थे डॉक्टर्स
दरअसल बंगाल में धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर्स को ममता सरकार ने शाम 5 बजे मुलाकात के लिए नबन्ना बुलाया था. डॉक्टर्स पहुंचे लेकिन वी मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराना चाहते थे और इसके लिए शर्त रख दी थी लेकिन सरकार इसके लिए नहीं मानी. बता दें कि आरजीकर मेडिकल कॉलेज में रेप मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर्स 34 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं.