आगरालीक्स… आगरा में बीकानेरवाला, ईजी टेक, टेकचंद नमकीन सहित एफएसडीए द्वारा लिए गए 63 सैंपल फेल हो गए हैं, सैंपल फेल होने पर एडीएम सिटी केपी सिंह के कोर्ट ने 63 सैंपल फेल होने पर 8. 88 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
एफएसडीए की टीम द्वारा शहर भर से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए गए, इन्हें जांच के लिए लखनउ भेजा जाता है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एडीएम सिटी के कोर्ट में सुनवाई के बाद जुर्माना लगाया गया है। इसमें बीकानेरवाला, भगवान टॉकीज से दो सैंपल लिए गए थे, एक सैंपल नमकपारा और दूसरा सैंपल सिंथेटिक सिरके का लिया गया था, ये दोनों सैंपल फेल हो गए हैं।
बीकानेरवाला पर 40 हजार का जुर्माना
नमकपारा और सिंथेटिक सिरके का सैंपल फेल होने पर बीकानेरवाला, भगवान टॉकीज पर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ईजी डे का काला नमक फेल
ईजी डे, मदिया कटरा से काले नमक के सैंपल लिए गए थे, यह भी फेल हो गया है। इसके लिए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह से टेकचंद नमकीन की हरी मटर के सैंपल फेल हो गए हैं, इसमें 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अम्रत धारा शुदृधपेयजल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, विमल ब्रांड पान मसाला, सरसों का तेल, मिश्रित दूध, खोया सहित 63 सैंपल फेल हुए हैं, इन पर 8. 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पहली बार में जुर्माना, दूसरी बार में कार्रवाई
एफएसडीए द्वारा लिए गए सैंपल फेल होने पर पहली बार में जुर्माना लगाया गया है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। एफएसडीए की जिला अभिहीत अधिकारी डॉ श्वेता सैनी का कहना है कि सैंपल लेते समय वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सैंपल लेने की संख्या बढाई जाएगी, दूसरी बार भी सैंपल फेल होने पर कार्रवाई की जाएगी।
फाइल फोटो