आगरालीक्स.. आगरा में थाने के सामने एडवोकेट को गोली मारने के बाद एक और बडी वारदात, सर्किट हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने की लूट। बदमाश रिटायर क्लर्क से एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।
बुधवार दोपहर में लोक निर्माण विभाग से रिटायर क्लर्क ताजगंज के मदरसा दखनाई निवासी मुकेश कुमार को अपना पेट का ऑपरेशन कराना है। उन्होंने इसके लिए बुधवार दोपहर डेढ़ बजे विभव नगर स्थित बैंक से एक लाख रुपये निकाले। कुछ रकम उनको पीएसी परिसर स्थित डाकघर से निकालनी थी। गेस्ट हाउस गेट के सामने एक्टिवा खड़ी करके वह सड़क पार करने लगे। इसी दौरान काली पल्सर सवार दो बदमाश उनके हाथ से रुपयों भरा थैला लूटकर भाग गए।
मुकेश कुछ समझते तब तक बदमाश पुरानी मंडी चौराहे की ओर पहुंच चुके थे। उन्होंने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। फोर्स मौके पर पहुंच गया। बदमाशों द्वारा बैंक से ही मुकेश के पीछे लगने की आशंका पर पुलिस ने वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें दिखे संदिग्धों के बारे में पता किया जा रहा है। सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
10 सितंबर को बदमाशों से भिडा युवक
10 सितंबर 2018 को आगरा में मोबाइल लूटकर भागते बदमाशों से युवक भिड गया, उसने बाइक सहित बदमाशों को नीचे गिरा लिया। बदमाशों ने युवक के सिर में तमंचे की बट से हमला किया, बाइक छोडकर भाग खडे हुए। पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी है।
आगरा की पॉश कॉलोनी मानस नगर में केशव देव निवासी हसनपुरा, लोहामंडी अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे थे, पीछे बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने केशव के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, इससे मोबाइल छूट गया लेकिन केशव ने बदमाशों को पकड लिया। कुछ देर तक दोनों के बीच मारपीट हुई, बदमाश बाइक और तमंचा छोडकर भाग खडे हुए। शोर सुनकर स्थानीय लोग आ गए, पुलिस बाइक के नंबर से बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।
महिला से मोबाइल लूटकर भागते बदमाशों को धुना
14 अगस्त 2018 को आगरा में महिला से मोबाइल लूटकर भागते बाइक सवार बदमाश से साहसी महिला भिड गई, उसे पब्लिक की मदद से दबोच लिया, जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
आगरा के सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी के दीनदयाल पुरम में किराए पर रहने वाली राम प्यारी पत्नी मोहर सिंह की कैला देवी चौराहे पर सब्जी की दुकान है। वह सुबह 11 बजे दुकान से घर जाते समय मोबाइल पर किसी से बात कर रही थीं। बाइक सवार बदमाश ने राम प्यारी का पीछा किया और गेट बंद कॉलोनी में घुसते ही झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने का प्रयास किया। तब तक महिला को खतरे का आभास हो चुका था। उसने मोबाइल को कसकर पकड़ लिया, बदमाश के झपट्टा मारते ही वह उससे भिड़ गई। पलटवार से बदमाश हड़बड़ा गया, महिला के शोर मचाने पर जान बचा बाइक को मेयर कैंप कार्यालय की ओर दौड़ा दिया।
राहगीर बाइक सवार की मदद से पकडा गया मोबाइल लुटेरा
कॉलोनी से भागकर सड़क पर आई महिला ने बाइक सवार युवक को घटना की जानकारी दी। राहगीरों ने अपनी गाड़ियों से बदमाश का पीछा किया और उसे मेयर कैंप कार्यालय के पास बाइक से टक्कर मारकर गिराने के बाद दबोच लिया। महिला ने चप्पलों से बदमाश को पीटना शुरू कर दिया। बदमाश ने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसे घेरकर बुरी तरह धुन डाला और पुलिस को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।