आगरालीक्स.. आगरा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नई मुहिम छिडी है, अपने जन्मदिन पर शहरवासी पौधे लगा रहे हैं, रविवार को अभिनंदन जैन ने अपने जन्मदिन पर पत्नी ईशु जैन के साथ पौधरोपण किया।
अभिनंदन जैन मेयर नवीन जैन के बडे भर्इा पीएनसी के सीएमडी प्रदीप कुमार जैन के बेटे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर पौध रोपण करें।
दिल्ली में हुई हाई पावर मीटिंग
16 जुलाई 2018 को ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली में हुई बैठक में शहर में ग्रीन व्हेकिल चलाने, पौधे लगाने और यमुना को प्रदूषण मुक्त करने की सिफारिश की गई। इस दिशा में जीरो पॉल्यूशव व्हेकिल के रूप में इलेक्ट्रेकि और सोलर सिस्टम से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 26 जुलाई को सुनवाई होनी है।
ताजमहल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख कि या तो आप इसे बंद कर दें, ध्वस्त कर दें या इसको संरक्षण दें के बाद हाई पावर मीटिंग, आगरा के लिए मिली बडी सौगात, ताजमहल के संरक्षण के साथ ही यमुना प्रदूषण मुक्त होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी में दिल्ली में बुलाई बैठक के बाद किया टवीट। इसमें कहा गया है कि आगरा, दिल्ली, हरियाणा में यमुना में आने वाले दूषित जल को शुद्ध करने नमामि गंगे योजना से धनराशि मुहैया कराई जाएगी।विश्व धरोहर को हानि पहुँचाने वाले प्रदूषित तत्वों की पड़ताल के लिए पर्यावरण सचिव की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है।गंगा की तर्ज़ पर यमुना को प्रदूषण मुक्त करने की योजना बन गई है। बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डॉ सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।
ये कहा था सुप्रीम कोर्ट ने
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (11 जुलाई) को ताजमहल के संरक्षण को लेकर केंद्र और उसके प्राधिकारियों को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आती है. अदालत ने कहा था, ‘या तो आप इसे बंद कर दें, ध्वस्त कर दें या इसको संरक्षण दें.’ कोर्ट ने स्मारक के संरक्षण के तरीके पर पर्यावरण मंत्रालय और वन की प्रतिक्रिया पर असंतोष भी व्यक्त किया था.