आगरालीक्स…… ई बुक के दौर में बच्चे किताब पसंद कर रहे हैं, उनमे आज भी किताब पढने का क्रेज है। इसके लिए रविवार को डीपीएस, दयालबाग में बुक फेयर आयोजित किया गया। इसमें बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी पहुंचे और किताबें रखीदी। फेयर में दिल्ली और आगरा के प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक भीड लगी रही।