Agra News: Famous actor Ashish Vidyarthi visited Taj Mahal with
Braj ki Holi: know full program on AgraLeaks…#agranews
आगरालीक्स…ब्रज की होली नहीं देखी तो क्या देखा और वो भी बरसाने की लठमार होली. जानिए कब है फूलों की होली, लठमार होली, लड्डू की होली…
होली ब्रज का एक ऐसा त्योहार है जो कि 40 दिन पहले से ही यहां शुरू हो जाता है. फाल्गुन के महीने में फाग का खुमार ब्रजवासियों के सिर चढ़कर बोलता है. घर—घर तैयारियां शुरू हो गई हैं. ब्रज की होली को देखने के लिए लोग जाने कहां—कहां से चले आते हैं. राधारानी और कृष्ण की इस पवित्र भूमि पर खेली जाने वाली होली जगप्रसिद्ध है. बरसाने की लठमार होली के तो कहने ही क्या..इस दिन तो ऐसा लगता है जैसे सारे रंग ब्रज के आसमान में खुद बिखरने को लालायित हो जाते हैं. आइए जानते हैं होली का पूरा कार्यक्रम
नंदगांव में फाग आमंत्रण महोत्सव – 10 मार्च, दिन गुरुवार
बरसाना में लड्डू होली – 10 मार्च, दिन गुरुवार
होलाष्टक प्रारंभ – 10 मार्च, दिन गुरुवार
बरसाना में लट्ठमार होली – 11 मार्च, दिन शुक्रवार
नंदगांव में लट्ठमार होली – 12 मार्च, दिन शनिवार
रंगभरी एकादशी – 14 मार्च, दिन सोमवार
होलिका दहन – 17 मार्च, दिन गुरुवार
होली उत्सव– 18 मार्च, दिन शुक्रवार
रंगोत्सव 10 मार्च से
ब्रज की धरा पर असली रंगोत्सव 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है जो कि 25 मार्च तक चलेगा. शासन के निर्देश पर मथुरा प्रशासन ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. खासकर बरसाना की लठामार होली के आयोजन को विशेष रूप से खास मनाया जाएगा. इसे भव्य और पंरपरागत बनाने के लिए सभी विभाग, मंदिर प्रबंधनों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रंगोत्सव के लिए एक करोड़ पांच लाख का बजट भी प्रस्तावित किया गया है.
100 से अधिक बसों का होगा संचालन
रंगोत्सव के लिए सबसे ज्यादा फोकस बरसाना और नंदगांव की होली को लेकर किया जा रहा है. बरसाना की लठामार होली के लिए विशेष कार्यक्रम भी होने हैं. श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 100 से अधिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन की ओर से किए गए हैं.