आगरालीक्स….., आगरा से दिल्ली के बीच देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल सपफल रहा है। मगर गतिमान एक्सप्रेस के जल्द ही संचालन की उम्मीद नहीं है। मथुरा और आगरा रेल मंडल में निरीक्षण के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने कहा कि सीआरएस की क्लियरेंस मिलने के बाद ही गतिमान को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकेगा, मगर अभी तक क्लियरेंस नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुटिटयों में यात्रियों की संख्या बहुत बढ गई है। ऐसे में नई ट्रेन नहीं चलाई जा सकती है। इसे देखते हुए ट्रेन मे कोचों की संख्या 18 से बढाकर 24 किए जाने पर विचार चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को विकलागों के लिए कैंट स्टेशन पर गोल्फ कार्ट का शुभारंभ किया, जिससे प्लेटफार्म पर जाने पर वरिष्ठ नागरिकों को असुविधा न हो सके।
Leave a comment