आगरालीक्स…(29 May 2021 Agra) सर्राफा व्यापारी ने लगाई फांसी. कमरे में लटका मिला शव. पीछे छोड़ा सुसाइड नोट. इसको बताई वजह
सुसाइड नोट मिला
एटा में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष और सर्राफा कारोबारी 67 वर्षीय वीरेंद्र गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह परिजनों को उनका शव कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने पुत्रवधु और उसके भाइयों पर अपने बेटे की हत्या और एक करोड़ रुपये के लिए दबाव बनाने का अरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2014 में हुई थी बेटे की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटियाली गेट के रहने वाले वीरेंद्र गुप्ता सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. इनके चार बेटों में से एक बेटे अतुल की वर्ष 2014 में हत्या हुई थी. दो बेटे इनके साथ रहते हैं जबकि एक बेटा दिल्ली में डॉक्टर है. शनिवार सुबह ये अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो इनके बेटे प्रदीप ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा न खुलने पर रोशनदान से झांककर देखा तो वीरेंद्र गुप्ता फंदे पर लटके हुए थे. आनन—फानन में किसी तरह दरवाजा तोड़कर इन्हें नीचे उतारा लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घर के अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
पुत्रवधु और उसके भाइयों ने की हत्या
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि उनके बेटे अतुल की वर्ष 2014 में हत्या हुई थी. इसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई और उसने दूसरी शादी कर ली. उन्होंने लिखा कि उन्हें मालूम पड़ा कि उनके बेटे की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने भाई अमर गुप्ता निवासी मोहलला किलौन थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद ने कराई थी. इन लोगों ने ही दो साल पहले उन पर व उनके बेटे प्रदीप पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. वह दूसरे बेेटे की हत्या करने की धमकी और एक कराड़ रुपये की मांग कर रहा था. सुसाइड नोट में उन्होंने बेटे की हत्या के मामले की दोबारा जांच करने की मांग भी लिखी है.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि कायमगंज में उनके खिलाफ जो मुकदमा दर्ज है उसमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है जिसके कारण ये तनाव में थे. मामले की जांच कराई जाएगी.