मामला, तब सुर्खियों में आया जब मकान की सेल आउट का विज्ञापन इंटरनेट के जरिए सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। वैसे तो सबकुछ सामान्य था, लेकिन खरीददारों के लिए मालकिन का ऑफर चौंकाने वाला था। उन्होंने पेशकश की है कि मकान खरीदने वाला शख्स गैर शादीशुदा हो या विधुर (जिस पति की पत्नी मर चुकी हो), वह मेरे साथ शादी का ऑफर दे सकता है।
मामला सुखिर्यों में आने के बाद पुलिस, पत्रकार उनके घर पहुंच गए। पत्रकारों से वाइना ने कहा कि मैंने अपने एक मित्र से मकान बेचने के लिए जान-पहचान के कुछ लोगों से इस ऑफर के साथ बात करने को कहा था, लेकिन विज्ञापन साइट से यह इंटरनेट पर वायरल हो गया। अब तमाम खरीददार संपर्क कर रहे हैं।
Leave a comment