आगरालीक्स…(23 June 2021 Agra News) आगरा में कोरोनाकाल में तीन गुना बढ़ी कारों की बिक्री. टॉप गेयर में आटो इंडस्ट्री. रोचक है इसका कारण…
पॉजिटिव रही आटो इंडस्ट्री
कोरोनाकाल का भले ही अधिकतर व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हो लेकिन आटो इंडस्ट्री पर इसका पॉजिटिव असर रहा. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के पीक में भी कार खरीदने की डिमांड अच्छी खासी रही. आगरा में आटो मोबाइल्स डीलर्स के अनुसार इस समय 100 से ज्यादा बुकिंग रोजाना कार की हो रही हैं. कारों की बिक्री अभी नहीं बल्कि पिछले साल भी कोरोना की पहली लहर में अच्छी खासी देखने को मिली थी. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर रहे हैं और ऐसे में वह अपने आने—जाने के लिए स्वयं का वाहन इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं.
मिडिल क्लास ने ज्यादा की कारों की खरीदारी
कोरोना काल में कार की सेल बढ़ाने में मिडिल क्लास का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. उन्होंने अपने आने—जाने के लिए कार लेना ही ज्यादा मुनासिब समझा है. कारों में अधिकतर 5 सीटर ही, है जो कि 7 से 8 लाख तक के बजट में मिल जाती हैं. कार सेल्स से जुड़े लोगों के अनुसार कोरोनाकाल में उन लोगों ने कार ज्यादा खरीदी हैं जो कि भविष्य में कार लेने की योजना बना रहे थे. इनमें मिडिल क्लास सबसे आगे है. उन्होंने अपनी रेंज के अनुरूप कार खरीदी हैं. इनमें फाइनेंस सुविधा का लाभ लेकर उन्हें ज्यादा आसान हुआ है.
पुरानी कारों की बिक्री भी बढ़ी
नई कार खरीदना ही नहीं बल्कि सेकेंड हैंड कार की भी बिक्री इस समय खूब हो रही है. लोग अपने बजट के अनुरूप कार को खरीद रहे हैं. जो लोग नई कार अफोर्ड नहीं कर सकते हैं वो सैकेंड हैंड कार में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. इससे किफायती दाम में नई कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों ने बढ़े दाम की नई कारों को खरीदने का जगह कम दाम में सेकंड हैंड कारें अधिक खरीदीं.
सीएनजी कार की भी जबर्दस्त मांग
इधर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों का रुझान सीएनजी कार की तरफ भी बढ़ा है. इसकी सबसे अधिक डिमांड दिख रही है. शहर में अब सीएनजी पेट्रोल पंप की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कस्टमर्स इसीलिए सीएनजी कारों की अधिक डिमांड कर रहे हैं. डिमांड की बात करें तो अधिकतर शोरूम पर सीएनजी कारों की वेटिंग भी चल रही है. कस्टमर्स भी अपनी पसंद की कारों की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय निजी साधनों पर जोर देने लगे हैं. इससे छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है. कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
अभिषेक गुप्ता, जीएम, केटीएल
लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह खुद का वाहन को ज्यादा सेफ समझ रहे हैं. इसीलिए कार की बिक्री बढ़ी है. हमारे यहां इस समय कार की 15 बुकिंग रोजाना हो रही हैं. कारों की बिक्री बढ़ने में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास का हाथ है.
