एंटरटेनमेंटलीक्स…(12 November 2021 Agra News) कंगना रानौत के खिलाफ चार शहरों में केस दर्ज. 1947 में मिली आजादी को लेकर दिया था बयान..विपक्षी दल के साथ लोगों का भी फूट रहा गुस्सा. कहा—वापस लिया जाए पद्मश्री अवार्ड
1947 में मिली आजादी को बताया था भीख
बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से नवाजी गईं कंगना रनौत अपनी ऐक्टिंग के लिए पहचानी जाती है पर कभी कभी वह कुछ ऐसे बयान भी दे देती हैं जिसके चलते वह चर्चाओं में आ जाती हैं और बवाल खड़ा हो जाता है. अभी हाल ही में कंगना ने एक ऐसी बात कह दी जिसके चलते राजनीतिक दलों में और लोगों में उनके प्रति आक्रोश पैदा हो गया है. दरअसल, कंगना ने 10 नवंबर को एक प्रोग्राम में सार्वजनिक मंच पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होने कहा— कि भारत को 1947 में जो आजादी मिली वह आजादी नहीं थी वह एक भीख थी. हमें असली आजादी 2014 में मिली है.
विवादित बयान से लोगों में गुस्सा
उनके इस बयान के बाद देश में भूचाल सा आ गया है. लोगों के साथ विपक्षी दल अभिनेत्री के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कांग्रेस, एनसीपी सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि उनके इस बयान से संविधान के प्रति आस्था रखने वालों को काफी ठेस पहुंची क्योंकि इस बयान से आजादी में अपनी भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लब भाई पटेल जैसे महापुरुषों का अपमान किया गया है. विपक्षी दलों में और देशभर में कई जगह उनके बयान का विरोध किया जा रहा है और काफी विवादित मामला बन गया है. सोशल मीडिया पर भी लोगो का गुस्सा दिखाई दे रहा है और लोग इस बयान के बाद कंगना को ट्रोल कर रहे है.
लोगों मे आक्रोश, केस दर्ज
कंगना के इस बयान के बाद लोगों का और राजनीतिक दलों का गुस्सा और आक्रोश कम पहीं हो रहा है. उनके इस बयान के बाद कंगना के खिलाफ राजस्थान में शुक्रवार को चार शहरों में पुलिस से शिकायत की गई है और मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. जयपुर कोतवाली में और जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है, वहीं उदयपुर के सुखेर थाने और चूरू कोतवाली की पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है जिसके बाद मुकदमा दर्ज होगा. हाल ही में कंगना को पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया है. लोगों का कहना है कि उनसे पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जाना चाहिए.