
सभी क्षेत्र के परिणाम एक साथ जारी किए गए। इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें इसमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लडकियां थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। कुल संख्या में से 82 फीसद छात्र सफल घोषित किए गए जिसमें 87.56 फीसद लड़कियां और 77.77 फीसद लड़के सफल घोषित किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1.2 फीसद ज्यादा छात्र सफल घोषित हुए।
क लाकर देशभर में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर नोएडा के एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की मैथली मिश्रा राही रही। उन्हें 495 अंक प्राप्त हुए।
आप अपना रिजल्ट यहाँ क्लिक कर चेक कर सकते हैं
आप अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट (cbseresults.nic.in, cbse.nic.in) पर देख सकते हैं।
Leave a comment