आगरालीक्स…(29 May 2021 Agra) आगरा में बंद मकान को बनाया चोरों ने निशाना. परिवार गया था रिश्तेदारी में. चोर ले गए डेढ़ लाख कैश और ज्वैलरी….सीसीटीवी में दिखे चोरी
सदर के सैनिक नगर की घटना
आगरा के थाना सदर अंतर्गत सैनिक नगर, राजपुर चुंगी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया है. चोर घर के अंदर से डेढ़ लाख रुपये कैश और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं. चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैनिक नगर में रहने वाली रूबी यादव पत्नी दीप सिंह यादव ने थाना सदर में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले अपने मायके गई हुई थी. घर पर कोई नहीं था ओर सारे कमरों में ताला लगा हुआ था.
पड़ोसियों ने दी सूचना
रूबी यादव ने बताया कि सुबह छह बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है. इस पर वह अपने भाइयों को लेकर यहां आई तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी. पीड़िता ने बताया कि चोर घर के अंदर से डेढ़ लाख रुपये कैश और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं. चोरों का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें चोर घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.