आगरालीक्स…(3 July 2021 Agra News) आगरा में युवक ने पिस्टल से स्ट्रीट डॉग को मारी गोली. फिर उसे डिक्की में रखकर ले गया. मुकदमा दर्ज…सीसीटीवी फुटेज देखें
आगरा में स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से मौत का मामला सामने आया है. नामनेर के रहने वाले एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से स्ट्रीट डॉग की पहले गोली मारकर हत्या कर दी और फिर बाद में उसे डिक्की में रखकर कहीं ले गया. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. युवक फिलहाल फरार है. पुलिस ने धारा 336 429 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज किया है. इधर एसएसपी ने युवक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन से कहा है.
मामला थाना सदर के नामनेर इलाके का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्ट्रीट डॉग को गोली मारता है और फिर उसे अपनी कार की डिक्की में रखकर कहीं ले जाता है. वीडियो 30 जून की रात आठ बजे के है. गोली मारने वाले युवक का नाम गौरव भार्गव है. बताया जाता है कि वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल को मोहल्ले में लहराता हुआ घूमता रहता है. कई बार वह हवाई फायर भी कर चुका है. कुत्ते के भी गोली मार कर हत्या की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. क्षेत्र के रहने वाले मोहन बाबू ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना सदर में तहरीर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी की रिकार्डिंग चेक की। इसके बाद गौरव भार्गव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनयम व घातक हथियार से लोगों के जीवन को चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी गौरव फरार है. पुलिस उसको पकड़ने का प्रयास कर रही है.