नईदिल्लीलीक्स… देश आज हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले सीडीएस बिपन रावत समेत 13 जवानों को अंतिम विदाई दे रहा है।
गमगीन माहौल, श्रद्धांजलि का तांता
जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के पार्थिव शरीर को 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर लाया गया, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिनी ने भी अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल रावत की अंत्येष्टि शाम पांच बजे की जाएगी।
खास-खास
-जनरल रावत को अंतिम विदाई के समय 17 तोपों की सलामी दी जाएगी।
-तीनों सेनाओं के बिगुल बजाए जाएंगे।
-सेना का बैंड शोक धुन बजाएगा।
– सेना के आठ सौ जवान अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहेंगे।
सेना के 33 कर्मी बैंड के साथ विदाई देंगे।
सेना के छह अधिकारी तिरंगा लेकर चलेंगे।