cheating in the name of getting a job in metro rail in Agra#agranews
आगरालीक्स(11th August 2021 Agra News)…आगरा में मेट्रो रेल में नौकरी लगवाने के नाम पर युवाओं से ठगी। फर्जी वेबसाइट बनाकर मांगा बायोडाटा। मुकदमा दर्ज…।
एचआर मैनेजर बन मांगा बायोडाटा
सदर बाजार के रहने वाले सुधांशु साहनी ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि मेट्रो के नाम पर उनसे ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मेट्रो रेल में नौकरी के लिए कथित एचआर मैनेजर एमपी सिंह और रोहित सिंघल की लिंकडिन आईडी और ईमेल आईडी से बातचीत हुई। उन्होंने शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगे। कहा कि दिल्ली और यूपी में मेट्रो में जगह खाली हैं। वहां नौकरी लगवा दी जाएगी। इसके अलावा प्रबंधक की पोस्ट पर भर्ती के लिए वेतन से 50 प्रतिशत राशि मांगी गई। इसके बाद व्हाट्सएप पर खाता नंबर उपलब्ध कराया। इसमें मई में 35 हजार रुपये उन्होंने जमा कर दिए। नौकरी नहीं मिलने पर उन्होंने मोबाइल नंबर मिलाया तो सभी स्विच आॅफ थे।
मेट्रो अधिकारी बोले, आईडी फर्जी
तब उन्हें शक हुआ। वह तत्काल ही मेट्रो अधिकारियों से मिलने पहुंचे। वहां पता चला कि यह आईडी पूरी तरह फर्जी है। तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि मेट्रो रेल में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार सात लोग सामने आए हैं। आशंका है कि गैंग ने 20 से 25 युवाओं को शिकार बनाया है।
वेबसाइट पर कराते हैं आवेदन
इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि गैंग ने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। इसका सर्च इंजन सबसे ऊपर रखा गया है। इस वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद कॉल पर एचआर मैनेजर बनकर बात करते थे। ईमेल पर सभी दस्तावेज लेते थे। व्हाट्सएप का प्रयोग करते है। युवाओं से दस से 40 हजार रुपये तक की ठगी सामने आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।