आगरालीक्स ….सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से निष्कासित करने के बाद आगरा में कई पदाधिकारियों ने सपा छोड दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया, युवा सपा नेताओं ने अखिलेश यादव के समर्थन में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं समझ रहे. रामगोपाल उनका भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम अखिलेश यादव के समर्थक आगरा में सडकों पर आ गए। जिला मीडिया प्रभारी मदन मोहन शर्मा, जिला सचिव भगवती यादव, वीरेंद्र यादव, प्रधान महाराज सिंह, लाला आदि ने सपा से इस्तीफा दे दिया।

निष्कासन पूरी तरह से असंवैधानिक- रामगोपाल यादव
पार्टी से निकाले जाने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘ये निष्कासन पूरी तरह से असंवैधानिक है. बिना पक्ष सुने कार्रवाई नहीं की जा सकती. सम्मेलन तो बुलाया ही जाएगा. नेताजी (मुलायम सिंह) को पार्टी का मालूम नहीं है. इस पार्टी में लगातार शीर्ष स्तर से असंवैधानिक काम हो रहे हैं. अगर पार्टी का अध्यक्ष असंवैधानिक काम करे तो फिर सम्मेलन कौन बुलाएगा? एक भी मीटिंग नहीं हुई तो फिर कैसे पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए. पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग पर सम्मेलन बुलाया गया.
28 को जारी हुई थी सूची
विधानसभा चुनाव के लिए सपा की टिकट पर सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अलग अलग सूची के असमंजस पर पहली सूची जारी की गई है। आगरा और अलीगढ मंडल के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही, शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी।
सपा में प्रत्याशियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में पिछले चुनाव में सपा की टिकट से जीते विधायकों की टिकट भी कट सकती है, इस तरह की चर्चाओं के बाद सपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सूची में मौजूदा विधायकों को चुनाव लडाने और ना लडाने का फैसला लिया गया है। आगरा के बाह से अरिदमन सिंह विधायक हैं, पार्टी ने बाह विधानसभा सीट से उन्हें ही प्रत्याशी घोषित किया है।
एत्मादपुर सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं
नई सूची में एत्मादपुर से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। यहां से प्रेम सिंह बघेल ने पिछला चुनाव लडा था और बसपा के धर्मपाल सिंह से चुनाव हार गए थे। लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीति के जानकारों में कुछ का कहना है कि कांग्रेस से संभावित गठबंधन के चलते इस सीट पर फैसला नहीं लिया गया है। हो सकता है गठबंधन होने की सूरत में सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी जाए। कुछ लोगों का कहना है कि इस सीट पर अभी विचार चल रहा है। जल्द ही नाम तय कर दिया जाएगा।
दक्षिण – क्षमा जैन सक्सेना
उत्तर – कुंदनिका शर्मा
छावनी – चंद्रसेन टपलू हार्ट अटैक से मौत हो गई
आगरा ग्रामीण – राकेश धनगर
सीकरी – राम निवास शर्मा
फतेहाबाद – डा. राजेंद्र सिंह
बाह – अरिदमन सिंह
खेरागढ़ – पक्षलिका सिंह
Leave a comment