आगरालीक्स …आगरा में एक दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है, सिपाही की मुखबिरी पर उन्हें शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए। चौकी पर दो युवकों को अवैध हिरासत में लेकर उनसे वसूली की भी कोशिश की जा रही थी। एसएसपी ने चौकी प्रभारी घटिया अजय चक को लाइन हाजिर कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , हरीपर्वत की पुलिस चौकी घटिया पर पिछले दिनों दारोगा अजय चक को प्रभारी बनाया गया था। ड्यूटी के दौरान उनके चौकी में बैठकर शराब पीने की शिकायतें लगातार अधिकारियों को मिल रही थीं। चौकी के सिपाही भी उनके व्यवहार से परेशान थे।
सिपाही ने कर दी मुखबरी
चार दिन पहले दारोगा बावर्दी पुलिस चौकी में बैठकर शराब पी रहा था। तभी चौकी के किसी सिपाही ने सूचना अधिकारियों को दे दी। एएसपी अनुराग वत्स जांच को पहुंचे, तो वहां दारोगा जाम छलकाते हुए मिल गया। दो युवक बिना थाने पर सूचना दिए बैठे हुए मिले। पूछताछ में सामने आया कि दारोगा ने इन्हें वसूली के लिए बैठा रखा था। युवकों ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह बैठा रखा है।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का मीडिया से कहना है कि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ चौकी में शराब पीने और अवैध हिरासत में रखकर युवकों से वसूली की शिकायत मिली थी। एएसपी की रिपोर्ट पर उसे लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ लोहामंडी को प्रारंभिक जांच दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment