Agra News: Patient undergoes successful plastic surgery in SN Neurosurgery
CM Yogi inaugurate Helicopter service in Agra on 25th December 2023, Know fare & full detail #agra
आगरालीक्स ….आगरा में हेलीकाप्टर से घूम सकेंगे, 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर को हरी झंडी दिखाकर आगरा, मथुरा के साथ ही दिल्ली के लिए एयर कनेक्टिविटी का शुभारंभ करेंगे। जानें किराया।
आगरा में इनर रिंग रोड के साथ एत्मादपुर में 4.9 करोड़ रुपये से हेलीपोर्ट बनाया गया है। हेलीपोर्ट में हैलीपेड के साथ ही दो हैंगर और रेस्ट हाउस के साथ ही टिकट विंडो है। एयर कनेक्टिविटी के तहत आगरा मथुरा और दिल्ली के बीच हेलीकॉप्टर सेवा के लिए मंगलवार को पर्यटन विभाग ने मेसर्स राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से करार किया है। हेलीकॉप्टर सेवा को पीपी मॉडल पर चलाने के लिए 30 साल के किए करार किया गया है। इसका शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आगरा आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
पांच से सात हजार रुपये किराया
आगरा में हेलीकाप्टर से ताजमहल सहित आगरा के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया पांच से सात हजार रुपये संभावित है, यह हवाई यात्रा 15 मिनट की होगी। हेलीकॉप्टर में छह सीट होंगी, इसके साथ ही मथुरा, गोवर्धन में भी सुविधा शुरू की जा रही है। आगरा से दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी के तहत भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
मथुरा में तीन तरह की सेवा
मथुरा में गोवर्धन में हैलीपेड बना है। यहां तीन तरह की सुविधा दी जाएगी। इसमें सामान्य मथुरा और गोवर्धन का भ्रमण, दूसरी श्रेणी में परिक्रमा की सुविधा होगी। इसके साथ ही मथुरा और दिल्ली से कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।
आगरा में ताजमहल का देख सकेंगे नजारा
आगरा में इनर रिंग रोड पर हैलीपेड बनेगा, यहां से आगरा से दिल्ली के साथ ही आगरा सफारी के तहत ताजमहल का नजारा देख सकेंगे। हॉट एयर बैलून का भी आनंद ले सकेंगे।