आगरालीक्स…(17 January 2022 Agra News) उफ! ये ठंड…गलनभरी सर्दी से कांपी ताजनगरी. 10 डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान. अभी इतने दिन और तड़पाएगी सर्दी…
आगरा में पड़ रही गलनभरी सर्दी ने हर किसी की कंपकंपी छुड़ा रखी है. सर्दी के मारे लोगों का हाल बेहाल है. दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर हो गया है. तीन दिनसे पड़ रही गलनभरी ठंड से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हैं. लोगों को जुकाम व खांसी जैसी समस्याएं भी ठंड से हो रही हैं. दिन का तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे पहुंच गया जो कि 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा ये भी सामान्य से एक डिग्री कम रहा.
20 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि आगरा में 20 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना हे. अभी अधिकतम तापमान और नीचे आ सकता है. इसके अलावा दो से तीन दिन में बारिश होने की भी संभावना है. अगर बारिश होती है तो ठंड और बढ़ सकती है.