
आनन-फानन लोग घरों में कैद हो गए और बाजार बंद हो गया। सूचना मिलने पर एएसपी कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इसके बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
पथराव में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है लेकिन पुलिस के डर से कोई असपताल नहीं पहुंचा है। घटना के पीछे जुए का विवाद बताया जा रहा है कि एक गली के बाहर कुछ युवक जुआ खेल रहे थे। दूसरे समुदाय के लोगों के विरोध करने पर युवकों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में दूसरी तरफ से भी जमकर पथराव हुआ।
इसी बीच कुछ लोगों ने सब्जी की ठेल वाले के साथ मारपीट कर दी। इससे दोनों समुदाय सड़क पर आ गये। दोपहर तक किसी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर आदि नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर से ही उपद्रवियों की पहचान में लगी हुई है।
Leave a comment