मथुरालीक्स…(26 May 2021 Mathura) मथुरा में 24 घंटे के अंदर 255 मरीज कोरोना से हुए ठीक. बुधवर को 33 नये मरीज मिले. अब इतने लोगों का चल रहा है इलाज..
दैनिक मामलों में आई कमी
मथुरा में कोरोना के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 33 नये कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं 255 मरीज स्वस्थ् हुए हैं. इसके अलावा दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. मथुरा में इस समय 625 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
रिकवरी प्रतिशत 95.41
बता दें कि मथुरा में अब तक 575747 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 20103 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. अब तक 19181 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. रिकवरी प्रतिशत मथुरा में 95.41 प्रतिशत तक हो गया है. मथुरा में अब तक 297 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
मथुरा में कोरोना का अपडेट