आगरालीक्स …आगरा सहित देश भर कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी, नए एसओपी में कोरोना का नया केस मिलने पर कार्यालय बंद नहीं किया जाएगा। उस केस को मैनेज किया जाएगा, इससे पहले कोरोना का केस मिलने पर पूरा कार्यालय ही सील किया जा रहा था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है। इसमें कहा गया हे कि किसी कार्यालय में एक या दो कोरोना के केस मिलते हैं तो डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया उसी इलाके तक सीमित रहेगा, जहां वह व्यक्ति पिछले 48 घंटे में गया है या रहा है। डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय में दोबारा काम शुरू कर दिया जाएगा।
पूरा ब्लाक, बिल्डिंग डिसइन्फेक्ट किया जाएगा
किसी कार्यालय और बिल्डिंग में कई कोरोना के नए केस आते हैं तो उस पूरे ब्लाक और बिल्डिंग को डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा और कर्मचारियों से घर से काम कराया जाएगा, जब तक वह बिल्डिंग पूरी तरह से डिसइन्फेक्ट नहीं हो जाती है।