Corona positive found missing from medical college in Firozabad, Wife ruckus# agranews
आगरालीक्स….कोविड अस्पताल में भर्ती था चूड़ी कारोबारी. सुबह से संपर्क नहीं हुआ तो शाम को अस्पताल पहुंच गई पत्नी. यहां बेड से गायब मिला पति. सिर्फ बेड के पास थे अंडर गारमेंट्स.
आगरा से सटे फिरोजाबाद में मेडिकल काॅलेज के अंदर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज अचानक गायब हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभव नगर निवासी चूड़ी कारोबारी विकास अग्रवाल बीते 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के कारण मेडिकल काॅलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. परिजनों ने उन्हें फोन दे रखा जिससे वो रोजाना उनसे बात कर लिया करते थे. परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह तक विकास से उनकी बात होती रही लेकिन फिर उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. इस पर शाम को अस्पताल में उनकी पत्नी और अन्य परिजन पहुंच गए. अस्पताल के कर्मचारियों ने आइसोलेशन वार्ड में परिजनों को भेजने से मना कर दिया. इस पर विकास की पत्नी किसी तरह अंदर चली गई.ं जिस बेड पर विकास थे उस पर से वह गायब मिले. बेड के पास ही उनके अंडर गारमेंट्स पड़े हुए थे.
बेड से पति को गायब देख महिला चीखने चिल्लाने लगी. परिजनों ने हंगामा कर दिया. इधर हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौेके पर पहुंच गए. कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. संगीता अनेजा का कहना है कि मरीज की कोविड अस्पताल में मौत हुई है. परिजन गायब होने का जो आरोप लगा रहे है वह पूरी तरह से गलत है. मृतक का शव हंगामे के दौरान अस्पताल में ही रखा हुआ था. इधर मृतक की पत्नी का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण ही उनके पति की मौत हुई है. वह कहते थे कि यहां पर खाना पीना ठीक से नहीं दिया जाता. ये लोग मुझे मार देंगे. पत्नी ने कहा कि मुझे ऐसा मालूम होता तो मैं उन्हें दिल्ली ले जाती लेकिन मरने नहीं देती.