Corona Update: 3 new infected found in Agra# agranews
आगरालीक्स…आगरा में संडे को मिले 3 कोरोना संक्रमित..महाराष्ट्र में डबल हुए एक्टिव केस. पुणे में नाइट कर्फ्यू, स्कूल रहेंगे बंद. यूपी में कल से खुल रहे स्कूल..जानिए पूरा अपडेट
आगरा में 3 संक्रमित मिले पर नहीं बढ़े एक्टिव मरीज
आगरा में एक्टिव केस शनिवार की तरह रविवार को भी 20 ही रहे. हालांकि 3 नये संक्रमित मिले लेकिन इसके साथ ही 3 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इस तरह आगरा में अब तक 10538 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 174 मरीजों की मौत हो चुकी है और 10344 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 98.16 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र में 15 दिन में डबल हुए एक्टिव केस
महाराष्ट्र में संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है. राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगया गया है. महाराष्ट्र में इस समय 72 हजार से ऊपर कोरोना मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. बड़ी बात ये है कि 15 दिन के अंदर ही मरीजों की ये संख्या डबल हो गई है. 13 फरवरी तक यहां पर 36 हजार ही एक्टिव मरीज थे. मरीजों की इसी बढ़ती संख्या को देखते हुए इस राज्य में कड़े नियम फिर से लागू किए गए हैं.
पुणे में नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे स्कूल
पुणे में भी कोरोना संक्रमण की गति तेज होती हुई दोबारा देखी गई है. ऐसे में यहां पर सरकार के आदेश पर नाइट कर्फ्यू 14 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेस भी बंद रहेंगे. लोगों रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पब्लिक मूवमेंट नहीं करने दिया जाएगा. अगर किसी को जरूरी काम से जाना है तो काम के बारे में पूरी डिटेल ली जाएगी.
यूपी सहित इन राज्यों में खुल रहे 1 मार्च से स्कूल
इधर देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां 1 मार्च से स्कूल खोले जा रहे हैं. बात सबसे पहले उत्तर प्रदेश की है. योगी सरकार के आदेश के बाद कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से पूरे प्रदेश में खोले जा रहे हैं. हालांकि इसमें ये निर्देश जारी किया गया है कि बच्चों के अभिभावकों की सहमति जरूरी है. स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. यूपी के अलावा हरियाणा, तेलंगाना और झारखंड में भी स्कूल खोलने की अनुमति गाइडलाइसं के तहत दी गई हैं.