Corona Vaccination in Agra: People above 45 years of age will be vaccinated from today# agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन. टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई…पढ़ें पूरी खबर
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स भी टीकाकरण केंद्र में शामिल
जनपद में गुरुवार से कोविड-19 टीकाकरण का चौथा चरण शुरू हो रहा है। इसमें 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोविड-19 की टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। टीकाकरण में ज्यादा लोगों को कवर करने के लिए टीकाकरण केंद्रों को भी बढ़ाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी पांडेय ने बताया कि जनपद में चौथे चरण के टीकाकरण के लिए विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अब तक जनपद में कोविड-19 टीकाकरण 133 केंद्रों पर किया जा रहा था, लेकिन अब इसमें 92 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी जोड़ दिए गए हैं। इस प्रकार से अब जनपद में 225 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जा सकेगा। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। इस प्रकार से जनपद में एक दिन में 22500 लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा।
टीकाकरण अवश्य कराएं: सीएमओ
सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण अब फिर से बढ़ने लगा है। इसकी रोकथाम के लिए मास्क पहनना, हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धोना, भीड़—भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना जरूरी है, इसके साथ ही टीकाकरण कराना भी जरूरी है। इसलिए जल्द से जल्द अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।
टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमार लोगों को टीके लगाए गए। अब जनपद में सभी 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
सीएचओ को दी गई ट्रेनिंग
जनपद में एक अप्रैल से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के चौथे चरण के लिए जनपद के 92 केंद्रों के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को संभागीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में ट्रेनिंग दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम डॉ. विजय सिंह, यूएनडीपी के अवधेश व शिव तिवारी द्वारा सभी सीएचओ को वैरीफायर की भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें कोविन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।