Corona Warriors Honored on Republic Day in Rainbow# agra news
आगरालीक्स…वैक्सीन ने जगाई उम्मीद की किरण, बेरुखी अच्छी नहीं..रेनबो में गणतंत्र दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
कर्मचारियों को दिया पुरस्कार
रेनबो हाॅस्पिटल में गणतंत्र दिवस कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर मनाया गया। संस्थान कीं प्रमुख डा. जयदीप मल्होत्रा, निदेशक डा. नरेंद्र मल्होत्रा, मेडिकल डायरेक्टर डा. आरसी मिश्रा, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा राजीव लोचन शर्मा, रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर डा. केशव मल्होत्रा, डा. निहारिका मल्होत्रा, डा. वंदना कालरा, डा. मनप्रीत शर्मा, डा. शैमी बंसल, डा. शैली गुप्ता, डा. नीरजा सचदेव, डा. पायल सक्सेना, डा. विजय गुप्ता, डा. राहुल गुप्ता, डा. अनीता यादव, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के सचिव राजीव कुमार ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी का सहयोग सराहनीय रहा। इससे पूर्व राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर रेनबो हाॅस्पिट के महाप्रबंधक राकेश आहूजा, लवकेश गौतम, सुदीप पुरी, तरूण मैनी, राजीव कुमार, आकांक्षा चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
वैक्सीन को लेकर किया जागरूक
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष और रेनबो अस्पताल के निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने वैक्सीन को लेकर जागरूक किया। कहा कि हम पिछले 10 महीनों से वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। अब ये आ गई है तो उम्मीद की किरण जागी है। इसलिए वैक्सीन से बेरुखी अच्छी नही। सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं। अस्पताल के सभी सीनियर डॉक्टर्स और स्टाफ ने टीके लगवाए हैं।
ये स्वास्थ्यकर्मी हुए पुरस्कृत
अजय चैहान, विमल, अशोक, कुनाल शर्मा, आलोक यादव, गिरजेश, हेमलता, रजनी, जयोत्सना यादव, अजय, अनुराधा, संजय कुमार, निजाम मोहम्मद, सपना धनगर, अमित, खुशबू जैन, राहुल, अरूण कुमार जैन, पंकज पचौरी, रंजन गिरी, संदीप कुमार, विकास कुमार, खुशबू वर्मा, रेखा, राजवीर सिंह।