World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Covid mock drill on 10th & 11th April 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कोरोना के केस मिल रहे हैं, मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 के केस मिलने के बाद अलर्ट। आगरा में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना के लिए मॉकड्रिल।

आगरा में 23 मार्च को मोबाइल कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इसके बाद से तीन और केस मिल चुके हैं। इसमें से दो मरीज बुजुर्ग हैं। पांच दिन में चार केस मिलने के बाद मंगलवार को कोई नया केस नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
10 और 11 अप्रैल को माकड्रिल
कोरोना के मरीज बढ़ने पर इलाज के इंतजाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉकड्रिल कराई जाएगी। आगरा में 10 और 11 अप्रैल को सभी 18 सीएचसी पर मॉकड्रिल होगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मॉकड्रिल में इलाज के इंतजाम देखे जाएंगे।