आगरालीक्स…क्रिकेट फोबिया पूरे विश्व में छाया। गली क्रिकेट से टेस्ट तक की भरमार। लाइव प्रसारण भी। जानें कौन-कौन सी लीग और मैचों का हाल…
टेस्ट मैच खत्म मगर रणजी ट्रॉफी मैच जारी
भारत और इंग्लैंड के बीच कई महीने से चली आ रही टेस्ट सीरीज कल खत्म होकर चुकी है, लेकिन भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं।
डब्ल्यूपीएल रोमांचक, मुंबई इंडियन पर टॉप पर
महिलाओं की क्रिकेट लीग (डब्ल्यूपीएल) का भी आयोजन चल रहा है, जो अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मुंबई इंडियन कल रात गुजरात को हराकर फिर ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है।
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और लीजेंड्स क्रिकेट लीग
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) टी-10 टूर्नामेंट चल रहा है। टेनिस बॉल की इस लीग को अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ लीजेंड्स् क्रिकेट लीग का भी आयोजन चल रहा है, इसका प्रसारण भी स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग भारतीय सिनेमा के आठ बड़े सिने अभिनेताओ द्वारा चुनी गई टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें देशभर के फिल्म अभिनेताओं को क्रिकेट खेलते देखना लोगों के लिए रोमांचक रहता है।
आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट रोमांचक हुआ
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला चल रही है। इसका दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला है लेकिन 77 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं. अबी 202 रन का लक्ष्य है। हालांकि आस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
पाकिस्तान सुपरलीग में मुल्तान के सुल्तान का जलवा
पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन चल रहा है, जो अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसमें मुल्तान के सुल्तान की टीम टॉप पर है, जबकि सबसे निचले पायदान लाहौर की टीम चल रही है।
अफगानिस्तान-आयरलैंड में वनडे सीरीज
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है, जिसमें अफगानिस्तान एक मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच रद हो गया है। अगला मैच 12 मार्च को शाम पांच बजे से होगा। इसके अलावा ला लीगा, यूईएफए चैंपियनशिप आदि भी चल रही हैं।