Crime News: Three youths arrested for threatening Rs 2 lakh from textile businessman…#mathuranews
मथुरालीक्स…कपड़ा कारोबारी को दी धमकी—दो लाख रुपये दो नहीं तो बेटे को कर लेंगे अगवा. पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा…
मथुरा में कपड़ा कारोबारी को बेटे की अपहरण की धमकी देकर दो लाख रुपये की चौथ मांगने के आरेापी तीन युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से वो लूट का मोबाइल भी बरामद किया है जिससे इन्होंने कपड़ा कारोबारी को फोन किया था. शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो आज तीन युवकों को कैलाश नगर में रेलवे लाइन की पटरी के पास से अरेस्ट किया गया है. ये तीनां युवक पास की ही एक अन्य कपड़े की दुकान पर काम करते थे. पुलिस तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये है मामला
कोतवाली थाने के मेन मार्केट में राम गारमेंट्स नाम से दुकान है. इस दुकान के मालिक रासबिहारी अग्रवाल है. छह अगस्त को इनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा स्कूल जाता है. दो लाख रुपये दो, नहीं दिए तो बेटे को अगवा कर लिया जाएगा. इस फोन के आने से रासबिहारी के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पास की दुकान पर करते थे काम तीनों
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच की. शनिवार को पुलिस ने तीन चुवकों को कैलाश नगर को जाने वाली रेलवे लाइन की पटरी के पास से अरेस्ट कर लिया. इन तीनों के नाम पवन शर्मा, अमन और चांद हैं. ये तीनों पड़ोसी एक अन्य कपड़े की दुकान पर काम करते थे. पूछताछ में बताया कि उन्होंने पैसों के लिए यह योजना बनाई थी. फोन उन्होंने एक महिला से छीना था और उसी से धमकी दी थी.