आगरालीक्स…. आगरा में सीटीईटी देने आए अभ्यर्थियों का हंगामा, हाईवे पर लगाया जाम, परीक्षा केंद्र प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप।
सीटीईटी की परीक्षाएं चल रही हैं, पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से परीक्षा होती है। बुधवार को परीक्षा केंद्र वनस्थली स्कूल, झरना नाला, यमुना पार में सीटीईटी की परीक्षा थी। यहां परीक्षा देने पहुंची अभ्यर्थियों का आरोप है कि जिस कक्ष में बिठाया गया वहां सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। सर्वर डाउन होने की बात कहकर परीक्षा नहीं कराई गई, बायोमीट्रिक हाजिरी भी नहीं ली गई। जबकि अन्य कमरों में सीटीईटी की परीक्षा चल रही थी।
हाईवे पर लगाया जाम
आक्रोशित अभ्यर्थी आगरा कानपुर हाईवे पर आ गए, हाईवे पर जाम लगा दिया। परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों के जाम लगाने से हाईवे पर लंबी लाइन लग गई।