Thursday , 16 January 2025
Home बिगलीक्स Cyber Crime in Lock Down: Businessman duped Rs 2.80 lakh in Agra
बिगलीक्स

Cyber Crime in Lock Down: Businessman duped Rs 2.80 lakh in Agra

आगरालीक्स….सर्जिकल व्यापारी बन रहे साइबर शातिरों के नये शिकार. मास्क, ग्लब्स भेजने का झांसा देकर लगाया 2.80 लाख ठगे
घर से कर रहे हैं कारोबार
सिकंदरा क्षेत्र के व्यापारी घर से ही सर्जिकल का कारोबार करते हैं। वह देहरादून की एक कंपनी से अपना सामान मंगवाते हैं। इसके लिए कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति से संपर्क करते थे। व्यापारी ने एक सप्ताह पहले कंपनी के एजेंट को फोन किया। उसे मास्क और ग्लब्ज समेत अन्य सामान का आर्डर दिया। एजेंट ने कंपनी बंद होने कहा। व्यापारी को एक व्यक्ति का फोन नंबर दिया। व्यापारी को बताया कि इस नंबर पर बात करके दूसरी कंपनी को वह अपना आर्डर बुक करा सकते हैं।
छह लाख का दिया आर्डर
इस पर व्यापारी ने दिए गए नंबर पर फोन किया।उस व्यक्ति ने कंपनी का नाम बताया। व्यापारी ने गूगल पर कंपनी के बारे में पता किया तो उसका नाम सही था। व्यापारी ने छह लाख रुपये का आर्डर दे दिया। व्यक्ति द्वारा दिए खाता संख्या में 2.80 लाख रुपये जमा करा दिए। व्यापारी ने बाकी रकम माल डिलीवरी के बाद देने की कहा। जब दो दिन बाद भी माल नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने फोन किया। उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर बंद था। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत की। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त खाता सुल्तानपुर के एक युवक का है। पुलिस खाताधारक से बात करके खाते में लेन-देन फ्रीज करा दिया। खाताधारक से रकम वापस व्यापारी के खाते मे जमा करने की कहा गया है।

लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी का प्रयास
साइबर शातिरों ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया। पदाधिकारी मुन्ना मिश्रा के पास सोमवार को एक वाट्सएप कॉल आयी। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लाटरी जीती है। चेक तैयार हो गया है, उन्हें भारत सरकार के सिक्योरिटी मनी के रूप में 16 हजार 500 रुपये जमा करने होंगे। इसके लिए उन्हे एक खाता नंबर भी बताया। इसके बाद चेक की फोटो, केबीसी और अमिताभ बच्चन की फोटो वाला प्रमाण पत्र और कुछ वीडियो भेजे। पदाधिकारी ने अपने परिचितों से जानकारी की तो उन्हे बताया गया कि यह साइबर शातिरों की चाल है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: No helmet no fuel rule will be implemented in Agra from January 26…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा पेट्रोल....

बिगलीक्स

Agra News: Due to extreme cold in Agra, schools will remain closed for two days, order issued…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंड का असर. स्कूलों की छुट्टियों के आदेश जारी. कक्षा...

बिगलीक्स

Agra News: Dr. Kumar Vishwas will perform in ‘Apne-Apne Ram’ on 18th and 19th January in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कुमार विश्वास 18 और 19 जनवरी को ‘अपने—अपने राम’ कार्यक्रम...

बिगलीक्स

Agra News: Police recovered 66 animals from the canter, two animal smugglers were also arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पशु तस्करी का बड़ा भंडाफोड़. कैंटर में भूसे की तरह...