Dacoity committed at engineer’s house in Agra
आगरालीक्स…. सिकंदरा के आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर 11 ए निवासी जयपाल सिंह जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं। गुरुवार को सुबह वे ऑफिस गए और बेटा अंशू स्कूल चला गया। करीब 11.30 बजे उनकी पत्नी सुमनलता बरामदे में तख्त पर बैठी थीं, जबकि दो बेटियां रुचि (16) और श्वेता (18) घर के अंदर थीं। इसी बीच पहुंचे बदमाशों ने डोर बैल बजाई। सुमनलता गेट पर पहुंची तो एक बदमाश ने जूनियर इंजीनियर के बारे में पूछा और गेट खुलते ही वह अपने साथियों के साथ घर में घुस गए। पांच लोगों में से एक का चेहरा ढका था। सुमनलता ने सोचा कि धूप के कारण वह चेहरा ढके होगा। बेटी श्वेता से पति को फोन कराने के लिए सुमनलता ड्राइंग रूम में घुसी, तभी बदमाश भी अंदर आ गए। उन्होंने श्वेता के हाथ से मोबाइल छीनकर एक बदमाश ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया।
दहशत में आई दोनों बेटियों और मां को कब्जे में कर बदमाशों ने कमरों की चाबियां छीन लीं और 50 लाख रुपयों के बारे में पूछते हुए तलाशी शुरू कर दी। करीब बीस मिनट तक बदमाश घर में तलाशी लेते रहे। उन्होंने करीब 25 तोले सोना, 1.5 किग्रा चांदी, पचास हजार रुपये और रिवाल्वर लेकर एक बैग में रख ली। बदमाशों ने दो मोबाइल छीनकर भी बैग में डाल लिए।
इस दौरान दोनों बेटियां और मां को बदमाशों ने एक कमरे में बैठा दिया था। बीस मिनट बाद बदमाशों ने तीनों को पहले बाथरूम में बंद करने की कोशिश की, लेकिन उसमें बाहर से कुंडी न होने के कारण वे सफल नहीं हुए। तीनों को बेडरूम में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और भाग गए।
दोपहर लगभग 2.15 बजे बेटा अंशू स्कूल से घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पड़ोसी के घर जाकर सुमनलता ने घटना की जानकारी दी। कुछ देर में जयपाल सिंह पहुंच गए।
एसएसपी राजेश डी मोदक, सीओ अशोक कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। एसएसपी का कहना है कि बदमाशों का जल्द ही पता कर खुलासा किया जाएगा।