आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में कृषि संकाय के आठ विषयों के लिए संविदा शिक्षकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) की भर्ती के लिए सोमवार को साक्षात्कार हुए। इससे पहले विधि संकाय के लिए साक्षत्कार हुए थे। कार्यपरिषद की बैठक में लिफाफे खोले जाएंगे।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों में 52 विषयों में 82 संविदा शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, इसमें 292 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहले दिन विधि संकाय के एनवायरनमेंटल एंड लीगल आर्डर, क्रिमिनल ला और एडमिनिस्ट्रेटिव ला के संविदा शिक्षकों के लिए 15 अभ्यर्थियों के साक्षत्कार हुए, दूसरे दिन कृषि संकाय के आठ विषयों के लिए 27 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इसमें से 26 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए।
साक्षात्कार के साथ ही टीचिंग स्किल्स भी परखे गए। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में साक्षत्कार के बाद परिणाम लिफाफे में बंद कर दिए गए। अन्य विषयों के संविदा शिक्षकों के साक्षात्कार की तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कार्यपरिषद की बैठक में लिफाफे खोले जाएंगे।