DBRAU, Agra : Bed & BA LLB, LLB result declare till 27th August#Agra
आगरालीक्स …आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि द्वारा बीएड के साथ ही एलएलबी और बीए एलएलबी का रिजल्ट 27 अगस्त तक घोषित किया जाएगा। ( DBRAU, Agra : Bed & BA LLB, LLB result declare till 27th August)
बीएड की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षा नियंत्रक डा ओम प्रकाश ने बताया कि बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा छह से 17 अगस्त तक होगी। 298 बीएड कालेजों के 35 हजार से अधिक छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। इसके लिए बाह्य परीक्षकों का पैनल गठित कर दिया गया है।
परीक्षकों को पांच मिनट का वीडियो बनाना होगा, प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक अपलोड करने के लिए बाह्य परीक्षक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिससे नंबर दर्ज करने में गड़बड़ी ना की जा सके। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा की जांच भी कराई जाएगी। वहीं, बीए एलएलबी और एलएलबी की परीक्षाएं चल रही हैं। बीएड के साथ ही बीए एलएलबी और एलएलबी का परिणाम 27 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।