Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Fever Cases Increases in Agra #Agra
आगरालीक्स… आगरा में बदले मौसम में बुखार के मरीज बढ़ गए हैं, वायरल बुखार के साथ ही डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड से पीड़ित मरीजों को भी बुखार आ रहा है। सभी की जांच और इलाज अलग है। ( Fever Cases Increases in Agra )
आगरा में बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग बुखार से पीड़ित हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा मामले वायरल बुखार के आ रहे हैं। इसके साथ ही टाइफाइड के मामले बढ़ने लगे हैं, इसमें पहले हल्का, इसके बाद तेज बुखार आता है। डेंगू और मलेरिया के संक्रमण के फैलने की आशंका है।
तीन दिन बाद कराएं जांच
टाइफाइड, डेंगू सहित अन्य बुखार में तीन दिन बाद जांच कराई जाती है, जिससे सही रिपोर्ट आए। इसके साथ ही मरीज को घर पर केवल पैरासीटामोल ही लेने की सलाह दी जा रही है।