आगरालीक्स…. आगरा के डीईआई का 35 वां कन्वोकेशन 13 जनवरी को होगा। समारोह में फाउंडर्स मेडल, दो प्रेसिडेंट मेडल, एल्यूमिनाई अवार्ड और मेडल दिए जाएंगे।
संस्थान द्वारा मेडल योग्य छात्र-छात्राओं को ही प्रदान किए जाएं, इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदक की शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर काउंसिल और पैनल नाम पर मुहर लगाएगी। मेडल के लिए प्राप्त आवेदनों में से दस संभावित नामों की सूची संस्थान ने जारी कर दी है। इनमें से किसी एक को मेडल मिलेगा।
ये दिए जाएंगे मेडल
-फाउंडर मेडल-खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियां, पढ़ाई में आगे रहने वाले विद्यार्थी को
-प्रेसिडेंट मेडल- स्नातक तथा परास्नातक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को
-डायरेक्टर्स मेडल-विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को
-प्रतिष्ठित अल्युमनाई अवार्ड- दयालबाग के पूर्व छात्र को, जिसने बड़ी उपलब्धि हासिल की हो।
किसी एक को मिलेगा फाउंडर्स मेडल
मल्लिका भगत
भानुप्रिया
गुरबानी बिंद्रा
दृष्टि कुलश्रेष्ठ
प्रीति यादव
पूनम बघेल
आरती शर्मा
शिवानी गुप्ता
कल्याणी गुप्ता
पूजा चौधरी
Leave a comment